Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsHealth Camp Organized by Muslim Committee in Mohalla Qureshi

मेडिकल कैंप में 350 मरीजों की जांच कर दवा दी

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। शहर के मोहल्ला कुरैशी की अलीजान मंजिल में मुस्लिम कमेटी के संयोजन में सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 28 April 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कैंप में 350 मरीजों की जांच कर दवा दी

शहर के मोहल्ला कुरैशी की अलीजान मंजिल में मुस्लिम कमेटी के संयोजन में सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चेयरपर्सन शशि जैन, आईएमए के अध्यक्ष डा़ शकील फारूक, डा़ सिराजुद्दीन हाशमी, मास्टर असलम उस्मानी व डा़ मोहम्मद एजाज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी खुरशीद अनवर व चेयरमैन मंसूर अहमद एडवोकेट ने शिविर में आए डॉक्टर व अतिथियों का स्वागत किया। मेडिकल कैंप में 350 से ज्यादा मरीजों की जांचों के बाद डा़ दीपांशु, डा़ शशि धरन, डा़ मिस्बाहुल कमर, डा़ निशा, डा़ भव्या डा़ प्रदीप और डा़ जितेंद्र ने मरीजों को दवा दी। तथा मरीजों का हालचाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्य अतिथि ने कहा कि डॉक्टरों से अपना इलाज कराने से मजबूर आम लोगों को शिविर से काफी राहत मिली है। दारुलउलूम जामा मस्जिद अमरोहा के मोहतमिम मास्टर सैयद जाकिर हुसैन काजमी ने कहा कि मेडिकल कैंप सदका-ए-जारिया है। डा़ शकील फारूक ने कहा कि कैंप में जांच, परामर्श और दवाओं की सहूलियत से हर तबके को लाभ मिला है। डा़ सिराजुद्दीन हाशमी ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरि आयोजित किए जाते रहने चाहिए। मास्टर असलम उस्मानी ने कहा कि मरीज पर्चे को संभालकर रखें। डायरेक्टर डा़ मोहम्मद एजाज चौधरी कि शिविर में मरीजों को जांच व इलाज की खास सहूलियत मिली। मुस्लिम कमेटी के प्रवक्ता सैयद उवैस मुस्तफा रिजवी ने कहा कि शिविर आगे भी लगाया जाना चाहिए। इस दौरान मास्टर असलम उस्मानी, अब्दुल कय्यूम राईनी, सैयद उवैस मुस्तफा, रिजवी, हाजी मुजफ्फर अली अंसारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें