Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsHealth and Eye Checkup Camp for Drivers during Road Safety Month

महाकुंभ में जाने वाले 40 चालकों की आंखों की जांच कर एक को किया रेफर

Amroha News - अमरोहा। सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में शहर के जोया रोड पर रोडवेज डिपो में स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर ल

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 20 Jan 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on

सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में शहर के जोया रोड पर रोडवेज डिपो में स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर लगाकर चालकों की जांच की गई। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा़ अनिल कुमार गौतम और पीके सारस्वत ने चालकों की आंखों की जांच कर जरूरी सुझाव दिए। शिविर में महाकुंभ में जाने वाले 40 चालकों की आंखों की जांच की गई। इसके अलावा एक चालक को दिखाई देने की समस्या पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। एआरएम मोहम्मद शफी ने बताया कि चालक के स्वस्थ्य होने के बाद ही वाहन चलाने की अनुमति दी जाएगी। एआरटीओ ने बताया कि महाकुंभ मेला ड्यूटी के मद्देनजर चालक व परिचालकों की स्वास्थ्य व आंखों की जांच कराई गई। इसमें ड्यूटी के लिए सभी 40 चालक फिट पाए गए। जांच के बाद चिकित्सक ने एक अनफिट चालक को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। अभियान के तहत चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य व आंखों की जांच पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस दौरान नवीन गुप्ता, सूर्यनाथ गौड़ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें