50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, भेजा जेल
हसनपुर, रहरा (अमरोहा) हिटी। मारपीट के मुकदमे में कातिलाना हमले जैसी गंभीर धारा नहीं लगाने का भरोसा देकर हेड कांस्टेबल ने होमगार्ड के जरिए आरोपी पक्ष स
मारपीट के मुकदमे में कातिलाना हमले जैसी गंभीर धारा नहीं लगाने का भरोसा देकर हेड कांस्टेबल ने होमगार्ड के जरिए आरोपी पक्ष से 50 हजार रुपये की रिश्वत ले ली। मेडिकल के आधार पर धाराओं में इजाफा हुआ तो होमगार्ड ने एसपी से शिकायत की। सीओ की जांच में आरोप सही पाए जाने पर रहरा थाने के हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया। एसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी है। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव ढेंकला निवासी विजयपाल सिंह ने गांव के ही निवासी सुगढ़पाल, श्रीचंद और तिलकवीर के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। घटनास्थल रहरा क्षेत्र में था, इसलिए तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि मारपीट में विजयपाल सिंह को गंभीर चोट लगी थी। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराओं की बढ़ोतरी होनी थी। आरोपियों की तरफ से थाने का होमगार्ड देशपाल सिंह पैरवी कर रहा था। बताया जा रहा है कि होमगार्ड देशपाल ने रहरा थाने के हेड कांस्टेबल रवि कुमार से संपर्क किया तो उसने कहा कि कातिलाना हमले समेत अन्य गंभीर धारा नहीं लगने देगा। इसके लिए उसने रिश्वत के तौर पर 50 हजार रुपये भी ले लिए। उधर, मेडिकल के आधार पर सुगढ़पाल, श्रीचंद व तिलकवीर के खिलाफ जांच अधिकारी राकेश कुमार बंसल ने धारा बढ़ा दीं। देशपाल को मामले की जानकारी हुई तो उसने हेड कांस्टेबल से रुपये वापस मांगे। आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने रुपये देने से मना कर दिया। मामला तूल पकड़ता देख बीती 26 अगस्त को हेड कांस्टेबल ने 20 हजार रुपये वापस कर दिए जबकि बकाया 30 हजार रुपये खर्च होने की बात कहते हुए देने से इनकार कर दिया। देशपाल सिंह ने मामले की शिकायत एसपी कुमार अनुपम सिंह से की। एसपी ने सीओ दीप कुमार पंत को जांच का निर्देश दिया। जांच में हेड कांस्टेबल रवि कुमार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप सही निकले। लिहाजा रवि कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल रवि कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
पहले भी लगे थे रिश्वत के आरोप, नहीं हुई थी कार्रवाई
हसनपुर। आरोपी हेड कांस्टेबल रवि कुमार मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले का निवासी है। साल 2011 बैच में यूपी पुलिस में वह सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। प्रमोशन होकर वह हेड कांस्टेबल बना था। बताया जा रहा है कि रहरा थाने में तैनाती के दौरान उसकी गतिविधि काफी संदिग्ध रही हैं। उस पर रिश्वत लेने के पूर्व में भी कई आरोप लगे लेकिन पीड़ितों ने आला अधिकारियों से शिकायत नहीं की जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।