Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsHaseen Jahan Gains Attention on Social Media Post Separation from Husband Mohammad Shami

शमी से दूरी के बाद और चढ़ा हसीन जहां की सुर्खियों का पारा

Amroha News - अमरोहा, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिकेटर पति मोहम्मद शमी से दूरी के बाद मॉडल हसीन जहां की सुर्खियों का पारा और चढ़ता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल उनके

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 28 Nov 2024 01:43 AM
share Share
Follow Us on

क्रिकेटर पति मोहम्मद शमी से दूरी के बाद मॉडल हसीन जहां की सुर्खियों का पारा और चढ़ता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल उनके फोटो-वीडियो पर कमेंट और लाइक करने वालों की लंबी लाइन लगी है। हालांकि इन्हीं फोटो-वीडियो के जरिए उन्हें ट्रोल करने वालों की फेहरिस्त भी खासी लंबी है। यहां कोई उन्हें पहनावे तो कोई हावभाव को लेकर आलोचना कर रहा है।

जिले के गांव सहसपुर अलीनगर निवासी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी व उनकी पत्नी हसीन जहां लगातार ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। दोनों ही सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अक्सर अपने फोटो-वीडियो अपलोड करते हैं। दोनों के प्रशंसकों की लंबी फेहरिस्त के बीच लाइक और कमेंट भी जमकर बरसते हैं। इस बीच हसीन जहां के फोटो-वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खिंचते हैं। पेशे से मॉडल हसीन जहां के अलग-अलग अंदाज से जुड़े इन फोटो-वीडियो को प्रशंसकों के साथ के अलावा आलोचकों की आलोचना का भी सामना करना पड़ता है। खुद मोहम्मद शमी के प्रशंसक भी हसीन को उनके इन्ही फोटो-वीडियो के जरिए निशाने पर रखते हुए अपनी भड़ास जब-तब निकालते हैं। बीते दिनों भी सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए हसीन जहां के ऐसे ही एक फोटो-वीडियो ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खिंचा। प्रशंसक जहां उन्हें सराहते नजर आए तो वहीं आलोचकों ने भी कमेंट बॉक्स में तल्ख शब्दों के जरिए उन्हें निशाने पर लिया। किसी ने उनके पहनावे पर ऐतराज जताया तो किसी ने उनके हावभाव और डांस को ही निशाने पर ले लिया। हालांकि इस सबसे बेफिक्र हसीन लगातार सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को बनाए हुए हैं। पूर्व में भी इस तरह की आलोचनाओं को दरकिनार कर हसीन मॉडलिंग व अभिनय को अपना कर्मक्षेत्र बताते हुए आगे बढ़ने की बात कहती रही है।

साल 2018 से बनी है पति संग दूरी

अमरोहा। क्रिकेटर मोहम्मद शमी व उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच साल 2018 से दूरी बनी है। आपसी रिश्तों में आई दरार के चलते दोनों ही एक-दूसरे से अलग रहते हैं। हसीन बेटी बेबो के साथ जहां कोलकाता में रहती हैं तो वहीं शमी यहां अपने पैतृक गांव व मुरादाबाद में ज्यादातार समय गुजारते हैं। हालांकि हसीन भी जब-तब अमरोहा पहुंचती रहती हैं। बीते साल अपनी बेटी बेबो का बर्थ-डे भी उन्होंने अमरोहा में ही मनाया था। बीते दिनों शमी ने भी बेटी बेबो के साथ मुलाकात की थी लेकिन हसीन के साथ उनके संबंधों में बनी खटास अभी भी लगातार बनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें