एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले आरोपी की तलाश में गुजरात पुलिस ने की छापेमारी
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले आरोपी की तलाश में शनिवार को गुजरात पुलिस गजरौला पहुंची व कई स्थानों पर छापामारी की। आरोपी ने सितंबर
एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले आरोपी की तलाश में शनिवार को गुजरात पुलिस गजरौला पहुंची व कई स्थानों पर छापामारी की। आरोपी ने सितंबर माह में गुजरात की निवासी एक महिला का एटीएम बदलकर 40 हजार रुपये निकाले थे। जानकारी के अनुसार गुजरात राज्य के उदयपुर निवासी एक महिला के बैंक खाते से सितंबर माह में एटीएम बदलकर 40 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। आरोप है कि रुपये गजरौला निवासी युवक ने निकाले थे। महिला ने गुजरात में मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी तो आरोपी के गजरौला का निवासी होने की जानकारी हुई। गुजरात पुलिस ने शनिवार को आरोपी की तलाश में शहर के मोहल्ला संत नगर समेत अन्य कई स्थानों पर दबिश दी। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के घर नोटिस तामील कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।