Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsGrenade Attack on BJP Leader s House Suspect s Mother Summoned by NIA

एनआईए के बुलाने पर भाई को लेकर जालंधर पहुंची अमीन की मां, मोबाइल बंद

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में आरोपी सैय्यदुल अमीन की मां अपने भाई के साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 15 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
एनआईए के बुलाने पर भाई को लेकर जालंधर पहुंची अमीन की मां, मोबाइल बंद

पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में आरोपी सैय्यदुल अमीन की मां अपने भाई के साथ रविवार देर रात जालंधर के लिए रवाना हो गईं। एनआईए ने उन्हें पूछताछ के लिए वहां बुलाया है। पहले दिल्ली आने की जानकारी दी गई थी लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि अब उन्हें जालंधर आना है। सोमवार को उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी भी सूरत बातचीत नहीं हो पाई। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि शायद पूछताछ के दौरान उनका या तो मोबाइल बंद करा दिया गया है या फिर छानबीन के लिए एनआईए अधिकारियों ने मोबाइल ले लिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा बख्तावर निवासी सैय्यदुल अमीन को पंजाब पुलिस ने 12 अप्रैल को दिल्ली के जसोला से गिरफ्तार किया था। इससे पहले पुलिस उसके साथी जीशान को गिरफ्तार कर चुकी थी। इन दोनों पर पंजाब में भाजपा नेता के घर ग्रेनेड से हमला करने का आरोप है। हमले के दौरान सैय्यदुल अमीन एक सीसीटीवी की फुटेज में कैद हुआ था। शनिवार को उसकी मां अमीना को गोद लिए हुए बेटे की बड़े मामले में गिरफ्तारी की जानकारी हुई थी। शहर में स्थित जर्जर हाल घर में उसकी बुजुर्ग मां अमीना अकेली रहती हैं। पिता सईद अनवर की मृत्यु के बाद सैय्यदुल अमीन दिल्ली के शादीपुर में वेल्डिंग का काम कर रहा था, वहीं उसकी मुलाकात जीशान नाम के आतंकी से हुई थी। रविवार शाम अमीना के पास एक महिला अधिकारी की कॉल आई थी कि उन्हें सोमवार सुबह में 11 बजे तक दिल्ली स्थित एनआईए दफ्तर बुलाया गया था लेकिन देर रात फिर से उनके मोबाइल पर कॉल आई, जिसके जरिए उन्हें दिल्ली नहीं बल्कि जालंधर पहुंचने की जानकारी दी गई। बताया गया कि वहां पंजाब पुलिस भी साथ में पूछताछ करेगी। लिहाजा रात में ही अमीना अपने भाई को लेकर पंजाब के लिए रवाना हो गई थीं। चिंतिंत परिजनों ने सोमवार को दोनों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में नहीं होने या फिर बंद होने के कारण बातचीत नहीं हो सकी।

दिल्ली जाने से पहले खाते से निकाले थे 14 हजार

अमरोहा। आतंकी हमला करने के आरोप में फंसे सैय्यदुल अमीन के कंधों पर पिता के निधन के बाद सिर्फ एक बूढ़ी मां की जिम्मेदारी थी। पंजाब जाने से पहले वह आधार कार्ड लेने के लिए घर भी आया था। शुक्रवार को दिल्ली वापस जाने से पहले उसने अपने बैंक खाते से करीब 14 हजार रुपये निकलवाए थे। ट्रांजक्शन मोहल्ले में ही संचालित एक मिनी बैंक से किया था। रविवार को उसका बैंक स्टेटमेंट लेकर अमरोहा शहर पहुंची खुफिया एजेंसी की टीम में शामिल अधिकारियों ने मिनी बैंक के संचालक को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की लेकिन संतोषजनक जवाब मिलने पर उसे छोड़ दिया।

शुरू से ही अपराधिक सोच का रहा है अमीन

अमरोहा। सैय्यदुल अमीन के आतंकी कनेक्शन का खुलासा होने के बाद मोहल्ले के लोगों ने चुप्पी साध रखी है। कुछ लोग दबी जुबान में इतना जरूर बता रहे हैं कि वह शुरुआत से ही अपराधिक सोच का रहा है। उसकी हरकतों से परेशान होकर दो-तीन साल पहले परिजनों ने ही उसे काम करने के लिए दिल्ली भेजा था। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में उसके रहते हुए एक-दो दिन छोड़कर घर पर पुलिस का आना-जाना लगा रहता था। कभी चोरी तो कभी मारपीट व अन्य घटनाओं में अमीन का नाम उछलता रहता था हालांकि वह हर बार पुलिस के शिकंजे में फंसने से बच जाता था।

अमरोहा पर फिर गढ़ी एनआईए की निगाह, टीम ने डाला डेरा

अमरोहा। राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी एनआईए की निगाह एक बार फिर से अमरोहा पर पूरी तरह गढ़ गई है। साल 2019 के दिसंबर महीने में एनआईए द्वारा की गई ताबड़तोड़ छापेमारी के करीब छह साल बाद एक बार फिर से उजागर हुए अमरोहा के आतंकी कनेक्शन ने साबित कर दिया है कि यहां के युवाओं का ब्रेनवाश कर उन्हें आतंक की राह दिखाई जा रही है। एकाएक ही हुई सैय्यदुल अमीन की गिरफ्तारी की बड़ी कार्रवाई इसे पुख्ता करने के लिए काफी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि अभी कुछ और संदिग्धों के नाम एनआईए की जांच के बाद सामने आ सकते हैं जो सैय्यदुल अमीन के करीब थे। गौरतलब है कि साल 2019 की 26 दिसंबर को एनआईए ने अमरोहा में पहली बार छापेमारी करते हुए पांच संदिग्ध आतंकी सुहैल, इरशाद, सईद, रईस व गुफरान को दबोचा था। उनके कब्जे से विस्फोटक पदार्थों के साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर यहां कबाड़ गोदाम, किराना की दुकानों पर भी छापेमारी की गई थी। इसके अलावा सैदपुर इम्मा में कई ग्रामीणों के घरों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया था। आतंकी कनेक्शन को लेकर पहले से बदनाम होने पर एनआईए समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें एक बार फिर से अमरोहा पर गढ़ी हैं, आतंक के इसी स्लीपर माड्यूल के जड़ से खात्मे की कोशिश में जुटी एजेंसियां अपनी इसी कवायद के बाद अभी कुछ और संदिग्धों के नाम भी उजागर कर सकती हैं, ऐसा माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें