Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsGovernment Ration Shops Suspended Due to Stock Verification Irregularities

घटतौली पर राशन की दुकान निलंबित, आठ कोटेदारों को नोटिस

Amroha News - सरकारी राशन की दुकानों पर स्टॉक के सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर डीएसओ ने राशन की दुकान को निलंबित कर दिया। आठ कोटेदारों को नोटिस जारी किया गया है। विभागीय कार्रवाई से कोटेदारों में हड़कंप मच गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 9 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
घटतौली पर राशन की दुकान निलंबित, आठ कोटेदारों को नोटिस

सरकारी राशन की दुकानों पर स्टॉक के सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर डीएसओ ने राशन की दुकान को निलंबित कर दिया। वहीं आठ कोटेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। विभागीय कार्रवाई से कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएसओ के निर्देश पर बुधवार को आपूर्ति निरीक्षकों ने अभियान चलाकर जिले की सभी तहसीलों में राशन की दुकानों में स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया। डीएसओ ने नौगावां सादात के गांव खेड़ा व बुढनपुर माफी में राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण कर स्टॉक का सत्यापन किया। सप्लाई इंस्पेक्टर शौदान सिंह ने अमरोहा शहर के अलावा सैंतली, नारंगपुर, हटव्वा, फत्तेहपुर माफी, भीकनपुर मुंडा, सिनौरा जलालाबाद और कनपुरा गांव में स्टॉक का सत्यापन किया।

सप्लाई इंस्पेक्टर मोहित कुमार, अमित कुमार, वेद प्रकाश अग्रवाल ने भी तहसीलों में अभियान चलाकर राशन की 30 से ज्यादा दुकानों का औचक निरीक्षण कर स्टॉक का सत्यापन किया। इसमें राशन की घटतौली व स्टॉक में गड़बड़ी मिलने पर डीएसओ ने नारंगपुर गांव की राशन डीलर शाहजहां, रोशनी स्वयं सहायता समूह हटव्वा, फत्तेहपुर माफी की बानो, सिनौरा जलालाबाद की सना खातून, जन्नत स्वयं समूह कनपुरा, रहरा के छोटे लाल, सुतावली के अब्दुल वाहिद और कुआं खेड़ा की राशन की दुकान की डीलर आसमा समेत कुल आठ कोटेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं डीएसओ ने राशन की एक दुकान को निलंबित भी कर दिया। डीएसओ रीना कुमारी ने कहा कि राशन की घटतौली या कालाबाजारी करने वाले कोटेदार बख्शे नहीं जाएंगे। शिकायत मिलने पर जुर्माना लगाते हुए निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें