Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाGovernment Orders Computer-Generated Postmortem Reports for Clarity and Efficiency

कंप्यूटर नहीं हाथ से लिखकर दे रहे पोस्टमार्टम रिपोर्ट

अमरोहा, संवाददाता। शासन ने मोर्चरी में शवों की कंप्यूटर जेनरेट पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया है। ताकि मृतकों के परिजन भी पोस्टमार्टम र

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 27 Nov 2024 07:57 PM
share Share

शासन ने मोर्चरी में शवों की कंप्यूटर जेनरेट पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया है। ताकि मृतकों के परिजन भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को अच्छी तरह से पढ़ व समझ सकें। इस बीच शहर के जोया रोड पर जिला अस्पताल परिसर की मोर्चरी में शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद डॉक्टर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेन्युअली ही बना रहे हैं। जिम्मेदार अफसरों की सुस्ती के चलते शासन स्तर से शुरू की गई कंप्यूटर जेनरेट पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कवायद सालभर बाद भी परवान नहीं चढ़ सकी है। शासन स्तर से कंप्यूटर जेनरेट पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कवायद के बाद हाथ से लिखी पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब बीते दौर की बात हो गई है। कवायद के बाद प्रदेश के कई जिलों में कंप्यूटर जेनरेट पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनने भी लगी है। रिपोर्ट में मृत्यु की वजह डॉक्टर की राइटिंग की बजाय साफ अक्षरों में लिखी होती है। इसे मृतक के परिजन अच्छी तरह से पढ़ व समझ सकते हैं। पुलिस कर्मी भी रिपोर्ट को आसानी से पढ़ सकते हैं। इसी के मद्देनजर प्रदेश के दूसरे जिलों की तरह जिले के पोस्टमार्टम हाउस को भी फुल कम्प्यूटराइज्ड बनाने की कवायद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मोर्चरी में ही प्रिंट करने की व्यवस्था सालभर पहले शुरू की गई थी ताकि शवों के पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट ऑनलाइन फीड की जा सके और जरूरत पड़ने पर मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक क्लिक पर ही मिल जाए। इस बीच शहर के जोया रोड पर जिला अस्पताल परिसर की मोर्चरी में शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद डॉक्टर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेन्युअली ही बना रहे हैं। हाथ से बनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृतकों के परिजनों के लिए काला अक्षर भैंस बराबर सााबित हो रही है। वहीं महकमे के जिम्मेदार अफसरों की सुस्ती के चलते कम्प्यूटर जेनरेट पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कवायद सालभर बाद भी परवान नहीं चढ़ी है।

-मोर्चरी में पोस्टमार्टम रिपोर्ट कम्प्यूटर से तैयार करने के लिए शासन को एक-एक फार्मेसिस्ट व डाटा एंट्री ऑपरेटर की डिमांड भेजी है। मोर्चरी में कम्प्यूटर सेट व प्रिंटर उपलब्ध है, लेकिन बाकी संसाधनों की कमी बनी है।

डा. सत्यपाल सिंह, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें