Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाGovernment Hospitals Tighten Measures Against Absentee Doctors During Night Emergencies

नपेंगे इमरजेंसी ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर-कर्मचारी

सरकारी अस्पतालों में रात के समय इमरजेंसी ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों पर विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। सभी को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही न करने का निर्देश दिया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 1 Sep 2024 01:43 AM
share Share

सरकारी अस्पतालों में खासकर रात के समय इमरजेंसी ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर-कर्मचारियों पर विभाग शिकंजा कसेगा। सभी को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है। विभागीय अफसर भी औचक निरीक्षण करेंगे। ड्यूटी से गायब मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी जिले के सरकारी अस्पतालों की हालत खराब बनी है। जिम्मेदारी से ड्यूटी करने से दूर डॉक्टरों का मौके से गायब रहना आम है। इसके नतीजे में जिले की 25 पीएचसी में आधी से भी ज्यादा विशेषकर ग्रामीणों इलाकों में फार्मेसिस्ट व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक संभाल रहे हैं। रात के समय सीएचसी पर भी इमरजेंसी सेवाओं का कमोबेश यही हाल है। यही वजह है कि सरकारी अस्पताल रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं। इनमें जांच व इलाज के तमाम इंतजामों के बाद भी मरीज निजी अस्पतालों का रुख करने के लिए मजबूर हैं। इस ओर शासन की सख्ती के बाद अब डॉक्टर व कर्मचारियों को खासकर रात में पीएचसी-सीएचसी पर बने रहने का निर्देश दिया गया है। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं की हिदायत दी गई है। सीएमओ, एसीएमओ स्तर के स्वास्थ्य अफसर इमरजेंसी सेवाओं का औचक निरीक्षण करेंगे। रात के समय इमरजेंसी ड्यूटी से गायब मिलने पर लापरवाह डॉक्टर-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इंसेट :

इमरजेंसी में डॉक्टर न मिलने पर मिलाएं फोन

अमरोहा। सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह ने बताया कि पीएचसी पर रात में इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। जिले की सभी सीएचसी पर 24 घंटे इमरजेंसी देखी जाती है। इमरजेंसी के बाहर संबंधित प्रभारी चिकित्सक के मोबाइल नंबर लिखवाए गए हैं। तीमारदार सीएचसी प्रभारी को कॉल करें और कॉल रिसीव न करने पर सीधे मोबाइल नंबर 9412719250 पर फोन मिलाएं।

कोट :

जिला अस्पताल को छोड़कर सभी सीएचसी पर ऑन-कॉल डॉक्टर उपलब्ध हैं। डॉक्टर व कर्मचारियों को रात में सीएचसी पर ही निवास करने को कहा है। इमरजेंसी सेवाओं के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिलने वाले डॉक्टर-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

डा.सत्यपाल सिंह, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें