Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsGetman sleeps, standing Nachandi Express in gajraula

गेटमैन को आई नींद, खड़ी रही नौचंदी एक्सप्रेस

Amroha News - अमरोहा में एक रेलवे गैटमैन की नींद से सैकड़ों यात्री और रेलवे अफसरों की सांसें घंटों अटकी रही। गेटमैन को नींद से जगाया गया, जिसके बाद नौचंदी को गुजारा...

हिन्दुस्तान टीम अमरोहाTue, 19 Dec 2017 12:05 AM
share Share
Follow Us on

अमरोहा में एक रेलवे गैटमैन की नींद से सैकड़ों यात्री और रेलवे अफसरों की सांसें घंटों अटकी रही। गेटमैन को नींद से जगाया गया, जिसके बाद नौचंदी को गुजारा गया। आनन-फानन अफसरों ने गेटमैन को बड़ी लापरवाही पर निलंबित कर दिया। रेल चालक ने खुद गैट पर पहुंचकर चालक को उठाया और फिर ट्रेन आगे बढ़ सकी और पूरे मामले से कंट्रोल को भी अवगत कराया।

रविवार की रात गजरौला की ओर से नौचंदी एक्सप्रेस धड़धड़ाती आ रही थी। मुरादाबाद दिल्ली रेल खंड पर काफूरपुर रेलवे स्टेशन के पास फाटक संख्या 36 चांदनगर है। जिस पर रात दिन गेटमैन की ड्यूटी रहती हैं। इस फाटक पर गेटमैन को ही हरा सिग्नल देना पड़ता है, लेकिन रविवार की रात गेटमैन प्रमोद फाटक बंद करके सो गया। रात में इस फाटक से आवागमन कम रहता है। करीब बारह बजे नौचंदी एक्सप्रेस आ गई। चालक को जब हरा सिग्नल नहीं मिला,तो ट्रेन को ट्रैक पर रोक दिया। इससे ट्रेन में सवार यात्री और कर्मचारी किसी अनहोनी की चिंता को लेकर भयभीत रहे। मामले की जानकारी कंट्रोल रुम को दी गई। फिर सिग्नल मिलने पर ही ट्रेन आगे बढ़ सकी। रेलवे अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और लापरवाही में गेटमैन प्रमोद को निलंबित कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें