गंगा एक्सप्रेसवे : अंडरपास बनवाने के लिए डीएम से मिले भाजपा नेता, मौके पर पहुंचे अफसर
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव बिजनौरा के मजरा चक गुलाम अंबिया के नजदीक गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते कई गांवों का संपर्क कटने के साथ
तहसील क्षेत्र के गांव बिजनौरा के मजरा चक गुलाम अंबिया के नजदीक गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते कई गांवों का संपर्क कटने के साथ ही खेतों का रास्ता भी बंद हो गया है। अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख पुत्र मुदित गुर्जर कई ग्राम प्रधानों के साथ डीएम से मिले व समस्या बताई। चेताया कि अंडरपास नहीं बना तो आंदोलन किया जाएगा। दअरसल तहसील क्षेत्र के 25 गांवों से होकर गंगा एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। एक्सप्रेस वे निर्माण का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। मुदित गुर्जर ने डीएम निधि गुप्ता वत्स को बताया कि बिजनौरा गांव व उसके मजरा चक गुलाम अंबिया का संपर्क एक्सप्रेसवे बनने से कट गया है। क्योंकि, यहां अंडर पास नहीं बनाया गया है। एक गांव इधर तो दूसरा एक्सप्रेसवे के उधर आ रहा है। किसानों के खेतों का रास्ता भी बंद हो गया है। किसानों को खेतों पर जाने के लिए कई किमी लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। जिलाधिकारी ने अफसरों को मौके पर भेजकर मुआयना कराया। भरोसा दिया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर जल्द समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इस दौरान बिजनौरा के ग्राम प्रधान हेमराज गुर्जर, सुखवीर सिंह, रामस्वरूप सिंह, अजय गिरि, महेंद्र प्रजापति, राकेश गिरि, फूल गिरि, वीर सिंह, कैलाश सिंह, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।