गैंगरेप के दो आरोपी पकड़ से दूर, पुलिस ने डाली दबिश
Amroha News - हसनपुर में 31 दिसंबर की रात एक युवती के साथ गैंगरेप हुआ। चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया, जिसमें से दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस अब फरार आरोपियों पंकज और रोबिन की तलाश कर रही है। जांच जारी...
हसनपुर। नगर के एक बैंक्वेट हॉल के नजदीक 31 दिसंबर की रात युवती से गैंगरेप के दो आरोपी पुलिस पकड़ से दूर बने हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है। गजरौला निवासी एक युवती के साथ नगर निवासी चार युवकों ने बीती 31 दिसंबर की रात नगर के एक बैंक्वेट हॉल के पीछे गैंगरेप किया था। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी राजू, पंकज, रोबिन व गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। राजू व गुड्डू को गिरफ्तार कर पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पंकज व रोबिन अभी फरार हैं।
प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश डाली जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।