एक माह से बंद पड़ा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य
Amroha News - गजरौला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कार्य पिछले एक महीने से रुका हुआ है। कार्यदायी संस्था को बदला गया, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया...
गजरौला। स्थानीय रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य बीते एक माह से बंद पड़ा है। समय पर कार्य नहीं करने पर पूर्व में कार्यदायी संस्था को बदला गया था लेकिन इसके बाद भी कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिम्मेदार रेलवे अफसर भी इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। अमृत भारत योजना के तहत गजरौला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाना प्रस्तावित है। रेलवे स्टेशन पर आने व जाने के दो अलग-अलग द्वार बनाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन परिसर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। मुख्य द्वार आकर्षक तरीके से बनाए जाएंगे। हालांकि अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। गौरतलब है कि करीब एक साल पहले पुराने भवन को तोड़ने का काम शुरू किया गया था लेकिन अब एक साल बीतने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। पूर्व में रेलवे अफसरों ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्यदायी संस्था को भी बदला था लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही बना है। फिलहाल पुराने भवन के टूटने से रेलवे स्टेशन पर धूल उड़ रही है, खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। धूल के चलते रोजाना सफर करने वाले यात्री बीमार तक हो जा रहे हैं। स्थानीय रेलवे स्टेशन अधीक्षक केएल कश्यप के मुताबिक कार्यदायी संस्था को बदला गया है, जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।