डींगरा गोशाला में गायों की मौत से रोष
Amroha News - क्षेत्र के गांव डींगरा में संचालित गोशाला में गायों की मौत होने का आरोप लगाते हुए विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारियों ने रोष जताया। संगठन के जिला मंत्री...
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 21 May 2021 03:42 AM
मंडी धनौरा। क्षेत्र के गांव डींगरा में संचालित गोशाला में गायों की मौत होने का आरोप लगाते हुए विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारियों ने रोष जताया। संगठन के जिला मंत्री हेमंत सारस्वत ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग द्वारा गोशाला की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। गायों को पीने के लिए पानी तक नहीं मिल पा रहा है। चेतावनी दी कि यदि जल्द गोंशाला में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर हो रहीं गायों की मौत पर रोक नहीं लगाई गई, तब विहिप इसको लेकर आंदोलन करेगी। डीएम उमेश मिश्र से इस बावत शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच व कार्रवाई करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।