नि:शुल्क नेत्र शिविर में की 150 रोगियों की आंखों की जांच
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। समाजिक संस्था एप्पल क्लब फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 150 रोगियों की आंखों की जांच की गई। रविवार को मोहल्ला दरबा

समाजिक संस्था एप्पल क्लब फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 150 रोगियों की आंखों की जांच की गई। रविवार को मोहल्ला दरबारे कलां (मुरादाबादी गेट) स्थित तैय्यब जूनियर हाई स्कूल में आयोजित शिविर का शुभारंभ मशहूर आलिमेदीन मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी ने फीता काटकर किया। उन्होंने फाउंडेशन के कार्य की जमकर सराहना की। अध्यक्ष मोहम्मद कमर नकवी ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य दूसरों की मदद करना है। गरीबों को नि:शुल्क चिकित्सकीय सेवाएं मुहैया कराना है। शिविर में सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों द्वारा डेढ़ सौ रोगियों की आंखों की जांच की गई। लोगों को आंखों की बीमारियों से बचाव की जानकारी भी दी गई।
इस दौरान पर डा.सिराजुद्दीन हाशमी, व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के अध्यक्ष खत्री मनोज टंडन, नेशनल चैंपियन मुरसलीन खान, वाहिद अली के अलावा जनरल सेक्रेट्री आलम मंसूरी, इकरार अंसारी, दानिश सिद्दीकी, अदनान मसरूर, काशिफ खान, मोहम्मद अहमद जैदी, शाहनवाज पाशा, सैय्यद अशरफ, नौशाद अली, राजा खान, अब्दुल वारिस, अफजल अहमद, जकी उद्दीन, सैफ सिद्दीकी, फारुख मंसूरी, शहजाद अहमद, समीर खान, गुफरान अहमद, हाजी असलम, ताबिश हयात आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।