Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFraud Allegations Against Axis Bank Employees for Unauthorized Transfer of 21 Lakh from Joint Mutual Fund Account

म्यूचुअल फंड के ज्वाइंट एकाउंट से बीमा कंपनी को ट्रांसफर कर दिए 21 लाख

Amroha News - एक्सिस बैंक के दो कर्मचारियों के खिलाफ बिना सहमति के म्यूचुअल फंड से 21 लाख रुपये बीमा में ट्रांसफर करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने फर्जी एसएमएस भी भेजे। पीड़ित ने बैंक कर्मियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 18 Dec 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on

बिना सहमति म्यूचुअल फंड के ज्वाइंट एकाउंट से 21 लाख रुपये बीमा के लिए ट्रांसफर करने के मामले में एक्सिस बैंक के दो कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपियों ने फर्जी एसएमएस भी जनरेट किया था। सीओ सिटी के आदेश पर की गई कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला बड़ा बाजार में वासुदेव तीर्थ स्थल के अध्यक्ष एवं पूर्व जिपं अध्यक्ष शिव स्वरूप टंडन का परिवार रहता है। उनका व उनकी पत्नी का आजाद रोड स्थित एक्सिस बैंक शाखा में ज्वाइंट म्यूचुअल फंड का एकाउंट है। साल 2017 में दंपति ने आठ लाख रुपये से इस एकाउंट की शुरुआत की थी। मौजूदा वक्त में एकाउंट में 21 लाख रुपये जमा हैं। उनका आरोप है कि उनकी सहमति लिए बिना ही बैंक कर्मियों ने म्यूचुअल फंड एकाउंट से 21 लाख रुपये बीमा पॅालिसी में ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि जालसाजी बैंक कर्मी चंद्रा चौहान व सौरव यादव ने आपस में मिलकर की। पीड़ित शिव स्वरूप टंडन ने मामले में बैंक कर्मियों की शिकायत आरबीआई स्तर पर भी की थी। आरोप है कि उन्होंने पॉलिसी के लिए बैंक कर्मियों को कोई सहमति कभी नहीं दी। पॉलिसी में लिखी गई जन्मतिथि उनके केवाईसी दस्तावेजों से अलग है। पीड़ित पूर्व जिपं अध्यक्ष का आरोप है कि बैंक कर्मियों ने इस खेल को खेलने में फर्जी एसएमएस भी जनरेट किया है। जालसाजी में एक्सिस बैंक और बीमा कंपनी के कर्मी शामिल हैं। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने मामले में बैंक कर्मी चंद्रा चौहान व सौरव यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें