अलग-अलग हादसों में बाइक सवार दंपति समेत चार घायल
Amroha News - अलग-अलग हादसों में बाइक सवार दंपति समेत चार लोग घायल हो गए। चारों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को...
गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद
अलग-अलग हादसों में बाइक सवार दंपति समेत चार लोग घायल हो गए। चारों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई।
शहर के बसंत विहार मोहल्ला निवासी पिंटू व उसकी पत्नी शीला सोमवार की सुबह बाइक से किसी काम से धनौरा जा रहे थे। गजरौला-धनौरा मार्ग पर अहरौला तेजवन के निकट सामने से तेजगति के साथ आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपति घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर के रहने वाले पुष्पेंद्र व सोनू बाइक लेकर गजरौला में काम करने आ रहे थे। हसनपुर मार्ग पर पेट्रोलपंप के निकट बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने पर घायलों के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।