Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाFour animals killed due to current fury among villagers

करंट की चपेट में आकर चार पशुओं की मौत, ग्रामीणों में रोष

थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव सकतपुर के जंगल में टूटे धारा प्रवाहित उच्चशक्ति तार की चपेट में आकर तीन आवारा गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। आदमपुर में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 23 May 2021 04:50 PM
share Share

ढवारसी। संवाददाता

थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव सकतपुर के जंगल में टूटे धारा प्रवाहित उच्चशक्ति तार की चपेट में आकर तीन आवारा गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। आदमपुर में भी एक मवेशी की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष है।

रविवार की सुबह गांव निवासी हरि यादव अपने खेत पर घूमने जा रहे थे। उन्होंने देखा कि श्याम सिंह के खेत में उच्चशक्ति लाइन का तार टूटा पड़ा है। करंट की चपेट में आकर तीन गोवंशीय पशु मरे पड़े हैं। उन्होंने यूपी 112 तथा सैदनगली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों पशुओं के शवों को गड्ढे में दबा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि तार काफी समय से जर्जर था। एक सप्ताह पूर्व इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए तार बदलने की गुहार लगाई गई थी। इसके बावजूद भी तार नहीं बदला गया। ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर रोष है। अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि तार जर्जर होने की सूचना ग्रामीणों ने मुझे नहीं दी थी। आज तार टूटने की सूचना मिली है। लाइनमैन भेज कर तार को जुड़वा दिया गया है। उधर कस्बा आदमपुर में लोहे के खंभे में करंट उतरने से भैंस की मौत हो गई। भैंस स्वामी मंगली सिंह पुत्र हरी सिंह का आरोप है कि खंभे में पिछले 6 महीने से करंट आ रहा था। इसकी शिकायत की गई थी। लाइनमैन ने आकर खामी को दुरुस्त नहीं किया। इससे पहले भी कई पशु तथा बच्चों को खंभे से करंट लग चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें