Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFood Poisoning Incident After Halwa Feast in Didoli Village

तीसरे दिन घर लौटे फूड प्वाइजिनंग के मरीज, एक सप्ताह में आएगी रिपोर्ट

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। जोया के डिडौली गांव में बरसी के कार्यक्रम में गाजर का हलवा खाकर फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए सभी लोग सरकारी-निजी अस्पतालों में इलाज

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
तीसरे दिन घर लौटे फूड प्वाइजिनंग के मरीज, एक सप्ताह में आएगी रिपोर्ट

जोया के डिडौली गांव में बरसी के कार्यक्रम में गाजर का हलवा खाकर फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए सभी लोग सरकारी-निजी अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक होकर रविवार को तीसरे दिन अपने घर को आ गए। इनमें ज्यादातर लोग शनिवार को ही स्वस्थ्य होकर घर लौट आए थे। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों के मुताबिक हलवा बनाने में इस्तेमाल किए मावा समेत प्रयोगशाला को भेजे गए भोजन के सैंपलों की रिपोर्ट एक सप्ताह बाद मिलेगी। इसके बाद ही संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। डिडौली गांव निवासी स्कूल प्रबंधक कुलदीप गुप्ता के पिता की बरसी का कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर उनके स्कूल में हुआ था। कार्यक्रम में प्रबंधक के रिश्तेदारों समेत गांव के भी सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। पंडाल में शाम को खाने के साथ ही लोगों ने गाजर का हलवा भी खाया। बताते हैं कि गाजर का हलवा खाने के साथ ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। पेट में गैस, तेज दर्द के बाद उल्टी-दस्त और चक्कर आने लगे। पंडाल में अफरातफरी के बीच हालत ज्यादा बिगड़ने पर बच्चों और महिलाओं समेत गांव के कई लोगों को सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा था। कई लोग बेहोश भी हो गए थे। जानकारी पर जिला प्रशासन तक हड़कंप मच गया था। डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रात में ही गांव पहुचकर मावा, पनीर, छेना और गाजर के हलवे का सैंपल लिया। टीम ने दुकान से भी सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजे थे। हालांकि लोगों के इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि कर दी थी। फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए सभी लोग सरकारी-निजी अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक होकर रविवार को तीसरे दिन अपने घर को आ गए। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। सैंपलों की रिपोर्ट एक सप्ताह बाद मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट के आधार पर ही पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें