कोहरे में दो स्कूली बस समेत चार वाहन भिड़े, चार बच्चों संग नौ लोग घायल
Amroha News - हसनपुर। घने कोहरे के बीच मंगलवार सुबह गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के मनोटा पुल पर दो स्कूल बस समेत चार वाहन भिड़ गए। हादसे में चार स्कूली बच्चों सं
घने कोहरे के बीच मंगलवार सुबह गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के मनोटा पुल पर दो स्कूल बस समेत चार वाहन भिड़ गए। हादसे में चार स्कूली बच्चों संग नौ लोग घायल हुए हैं। मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। घायलों को गजरौला के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सिहाली जागीर गांव स्थित लिटिल चिल्ड्रन एकेडमी की बस मछरई से 17 बच्चे लेकर आगापुर गांव से स्कूल के लिए बच्चों को लेने आ रही थी। जैसे ही बस मनौटा पुल पर पहुंची कि दृश्यता बेहद कम होने की वजह से सामने से आ रही कार से भिड़ गई। बस में सवार जूनियर कक्षाओं के चार बच्चे घायल हो गए। चालक अकरम को भी चोट लगी। उधर, कार सवार अमरजीत सिरोही उसकी मां कांति और पत्नी नंदा निवासी चंदौसी भी घायल हो गए। दोनों वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही मुरादाबाद के लोदीपुर स्थित आईएफटीएम यूनिवर्सिटी की बस व एक कार पीछे से दोनों वाहनों में जा टकराए। गनीमत रही कि इन दोनों वाहनों में कोई घायल नहीं हुआ। मौके पर चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे आसपास के गांव के लोगों ने घायलों को गजरौला के अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि पुलिस करीब पौन घंटे बाद मौके पर पहुंची। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर रास्ता खुलवाया जा सका। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि कोहरे की वजह से हादसा हुआ है। कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।