Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFog Causes Collision of Four Vehicles Including School Buses in Gajraula

कोहरे में दो स्कूली बस समेत चार वाहन भिड़े, चार बच्चों संग नौ लोग घायल

Amroha News - हसनपुर। घने कोहरे के बीच मंगलवार सुबह गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के मनोटा पुल पर दो स्कूल बस समेत चार वाहन भिड़ गए। हादसे में चार स्कूली बच्चों सं

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 17 Dec 2024 12:04 PM
share Share
Follow Us on

घने कोहरे के बीच मंगलवार सुबह गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के मनोटा पुल पर दो स्कूल बस समेत चार वाहन भिड़ गए। हादसे में चार स्कूली बच्चों संग नौ लोग घायल हुए हैं। मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। घायलों को गजरौला के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सिहाली जागीर गांव स्थित लिटिल चिल्ड्रन एकेडमी की बस मछरई से 17 बच्चे लेकर आगापुर गांव से स्कूल के लिए बच्चों को लेने आ रही थी। जैसे ही बस मनौटा पुल पर पहुंची कि दृश्यता बेहद कम होने की वजह से सामने से आ रही कार से भिड़ गई। बस में सवार जूनियर कक्षाओं के चार बच्चे घायल हो गए। चालक अकरम को भी चोट लगी। उधर, कार सवार अमरजीत सिरोही उसकी मां कांति और पत्नी नंदा निवासी चंदौसी भी घायल हो गए। दोनों वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही मुरादाबाद के लोदीपुर स्थित आईएफटीएम यूनिवर्सिटी की बस व एक कार पीछे से दोनों वाहनों में जा टकराए। गनीमत रही कि इन दोनों वाहनों में कोई घायल नहीं हुआ। मौके पर चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे आसपास के गांव के लोगों ने घायलों को गजरौला के अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि पुलिस करीब पौन घंटे बाद मौके पर पहुंची। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर रास्ता खुलवाया जा सका। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि कोहरे की वजह से हादसा हुआ है। कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें