मुख्य मार्ग पर जलभराव से कई गांव के लोग परेशान, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं
गांव भावली में मुख्य मार्ग पर जलभराव से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। गंदगी की वजह से बीमारियाँ फैल रही...
रहरा। गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव भावली में मुख्य मार्ग पर जलभराव से राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान न होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मुख्य मार्ग पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। इस मार्ग से सिरसा कला, मिर्जापुर, काई मुस्तकम मलकपुर आदि गांवों के लोग भी गुजरते हैं। नाली निर्माण के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। घरों का गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। गंदगी की वजह से गांव में बुखार व टाइफाइड जैसी बीमारी भी फैल रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी से लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से कई बार समस्या निराकरण की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया। अब जिलाधिकारी से समाधान की गुहार लगाई है। गुहार लगाने वालों में सत्यवीर, रतन सिंह, हुक्म सिंह, रामनिवास, राजेश , भगवत, जयपाल, सत्यपाल सिंह, तीर्थपाल , देवराज, हेमराज, राजेंद्र, सतीश, यशोदा, मुनेश, आशा, कौशल, रमेश व महावीर सिंह आदि हैं। उधर, खंड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार का कहना है कि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।