पुलिस ध्वज को सलामी देकर सुनाया डीजीपी का संदेश
अमरोहा में शनिवार को पुलिस विभाग ने झंडा दिवस मनाया। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया और पुलिसकर्मियों को संदेश पढ़कर सुनाया। झंडा दिवस का मुख्य कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइन में...
अमरोहा, संवाददाता। पुलिस विभाग में शनिवार को झंडा दिवस मनाया गया। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने पुलिस लाइन व एएसपी राजीव कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में पुलिस ध्वज को सलामी दी। सीओ कार्यालय व थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिम्मेदार अफसरों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी पर भी पुलिस ध्वज लगाया। शनिवार को झंडा दिवस का मुख्य कार्यक्रम मंडी समिति स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी ने पुलिस ध्वज को सलामी दी। इस दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को डीजीपी स्तर से जारी संदेश पढ़कर सुनाया। पीड़ितों को न्याय, सबको सुरक्षा और सम्मान दिलाते हुए झंडे की गरिमा बढ़ाने की बात कही। बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के शौर्य, कर्तव्य परायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 23 नवंबर 1952 में सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया था। उत्तर प्रदेश पुलिस भारत का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के बदले में पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है जो सभी के लिए गौरव की बात है। वहीं, जिले के सभी थानों में भी झंडा दिवस मनाया गया। एएसपी राजीव कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह समेत आरआई लाइन व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।