फायर स्टेशन के बैरक में उत्पात मचाने वाला फायरमैन निलंबित
Amroha News - गजरौला। फायर स्टेशन के बैरक में उत्पात मचाने वाले फायरमैन को एसपी ने निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि स्थानीय फायर स्टेशन पर तैनात फायरमैन विशाल नागर ने
फायर स्टेशन के बैरक में उत्पात मचाने वाले फायरमैन को एसपी ने निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि स्थानीय फायर स्टेशन पर तैनात फायरमैन विशाल नागर ने बीती 12 जनवरी रात करीब 11:30 बजे नशे में धुत होकर बैरक में जमकर उत्पात मचाया था। आरोप है कि स्टाफ ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उनके साथ भी गाली-गलौज की। शिकायत रात में ही स्टाफ ने सीएफओ स्तर पर कर दी। इसके बाद रात में ही फायरमैन का मेडिकल कराया गया। बताया जाता है कि इसके पहले विशाल को सीएचसी तक लाने में भी स्टाफ का पसीना छूट गया। वहीं सीएचसी स्टाफ के साथ भी उसने अभद्रता की थी। मेडिकल रिपोर्ट सीएफओ ने एसपी कार्यालय को भेजी थी। शनिवार को सीएफओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी फायरमैन विशाल नागर को निलंबित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।