हसनपुर में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग

अचानक घर में लगी आग से 50 हजार की नगदी समेत कीमती सामान जलकर खाक हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने परिवार के लोगों को सकुशल बाहर निकाला। काफी देर तक अफरातफरी मची रही। आग लगने की वजह शार्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 31 Dec 2019 12:24 AM
share Share

अचानक घर में लगी आग से 50 हजार की नगदी समेत कीमती सामान जलकर खाक हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने परिवार के लोगों को सकुशल बाहर निकाला। काफी देर तक अफरातफरी मची रही। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलामपुर निवासी सेवक पुत्र विश्वास के परिवार के लोग रविवार रात घर में सोए हुए थे। अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटों की तपिश से परिवार के लोगों की आंख खुल गई। सेवक ने शोर मचा दिया। गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। परिवार के सदस्यों को सकुशल घर से बाहर निकाला। पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया हालांकि जब तक घर में रखा फ्रिज, कूलर, रजाई, गद्दे, चारपाई, अनाज, वॉशिंग मशीन, सोफा सेट, कपड़े व डबल बेड आदि जलकर राख हो चुके थे। पीड़ित ने बताया कि 50 हजार रुपए की नकदी भी आग में भस्म हुई है। बताया जा रहा है कि घर में डीजल से भरा ड्रम रखा था जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत यह रही कि ड्रम फटा नहीं। काफी देर तक अफरातफरी मची रही। इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें