Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFire in Bittor loss of thousands

बिटोरों में लगी आग, हजारों का नुकसान

Amroha News - -आग का विकराल रूप देख भयभीत हुए ग्रामीण, दमकल टीम ने बमुश्किल पाया काबू -आग का विकराल रूप देख भयभीत हुए ग्रामीण, दमकल टीम ने बमुश्किल पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 19 April 2021 11:21 PM
share Share
Follow Us on

गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद

क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोंसाई में बिटोरों में आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। आग का विकराल रूप देख ग्रामीण भयभीत हो गए। दमकल टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गांव में ग्राम समाज की जमीन पर रखे बिटोरों में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में दर्जनभर से अधिक बिटोरों को आग ने चपेट में ले लिया। आग की ऊंची उठती लपटें और धुआं देख ग्रामीण सिहर गए। शोर होने पर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। सूचना पर दमकल टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग लगने से गांव निवासी नरेश, प्रकाश, लल्ली देवी समेत करीब दर्जनभर लोगों के बिटोरे जल गए। 30 हजार रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें