कूड़े की चिंगारी से किसान की चार बीघा गेंहू की फसल जलकर राख, मची अफरातफरी
Amroha News - अमरोहा। कूड़े से उड़कर खेतों में पहुंची चिंगारी से किसान की चार बीघा गेंहू की

कूड़े से उड़कर खेतों में पहुंची चिंगारी से किसान की चार बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। अफरातफरी के बीच ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। अग्निकांड में हजारों रुपये का नुकसान हुआ। घटना कस्बा डिडौली की है। यहां रहने वाले नन्द किशोर का खेत एक मंदिर के बिल्कुल करीब में है। वहीं पास में ग्राम समाज की भूमि पर कूड़ा एकत्रित होता है। मंगलवार सुबह अचानक कूड़े में आग लग गई, जिसकी चिंगारी हवा के साथ उड़कर बराबर में ही नन्द किशोर के खेत तक पहुंच गई। देखते ही देखते भड़की आग ने गेंहू की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। खेत में आग भड़कने के साथ किसानों के बीच अफरातफरी मच गई। डायल 112 को दी गई सूचना पर पुलिस भी मौके पहुंच गई लेकिन दमकल कर्मियों के पहुचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। अग्निकांड में हजारों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।