किसान के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
Amroha News - गजरौला। किसान के घर में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। तीन पशु भी झुलस गए। किसान परिवार ने किसी तरह जान बचाई। ग्रामीणों ने बमुश्किल

किसान के घर में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। तीन पशु भी झुलस गए। किसान परिवार ने किसी तरह जान बचाई। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। सूचना एसडीएम को दी गई है। क्षेत्र के गांव मोहरका पट्टी निवासी किसान शमशेर सिंह के घर में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। अनाज, बिस्तर, कपड़े, चारपाई आदि सामान जल गया। वहीं बंधे तीन पशु भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। घर को आग की लपटों से घिरा देख किसान ने परिवार के सदस्यों को किसी तरह बाहर निकाला। चीख पुकार सुनकर लोग मौके की ओर दौड़े व बमुश्किल आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान ने एसडीएम को मामले की जानकारी दी है। पशु चिकित्सा प्रभारी डा.अतुल कुमार ने पशुओं के झुलसने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।