Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFire Breaks Out in Empty Plot Causing Loss to Contractor

प्लास्टिक के पाइपों में लगी भयंकर आग, भारी नुकसान

Amroha News - हसनपुर। नगर के झकड़ी अड्डे के निकट राजीव सिंह के खाली प्लाट में रखे प्लास्टिक के पाइपों में रविवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने व

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
प्लास्टिक के पाइपों में लगी भयंकर आग, भारी नुकसान

नगर के झकड़ी अड्डे के निकट राजीव सिंह के खाली प्लाट में रखे प्लास्टिक के पाइपों में रविवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल के पहुंचने तक पाइप जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, माना जा रहा है कि खाली पड़े बराबर के दूसरे प्लाट में किसी व्यक्ति द्वारा जलती बीड़ी फेंकने की वजह से आग लगी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि एक ठेकेदार के द्वारा गांवों में टंकी निर्माण कार्य में इन पाइपों को लगाया जा रहा था। ठेकेदार को भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है। अभी इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें