जमीन के बंटवारे को लेकर मारपीट, पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Amroha News - थाना क्षेत्र के गांव अतरासी में मारपीट के दौरान महिला के घायल होने के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाई समेत पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...
रजबपुर। संवाददाता
थाना क्षेत्र के गांव अतरासी में मारपीट के दौरान महिला के घायल होने के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाई समेत पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना क्षेत्र के गांव अतरासी निवासी अकबर व अहसान के बीच जमीन को लेकर सोमवार सुबह कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। अकबर पक्ष ने लाठी डंडे से अहसान की पत्नी रानी को घायल कर दिया। सूचना पर अतरासी चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। रानी को जोया सीएचसी में भर्ती कराया। अहसान की तहरीर पर अकबर पुत्र अख्तर, इरफान व उसके भाई नूर पुत्र अकबर, उस्मान व उसके दो भाइयों आसिम एवं फुरकान पुत्र जीशान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।