हादसे में युवक की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज
अमरोहा। सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में मुजफ्फरनगर नंबर की कार के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार डिडौली कोतवाली क्षे
सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में मुजफ्फरनगर नंबर की कार के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव अशरफपुर फैजगंज में इरफान का परिवार रहता है। उनका बेटा अरमान गांव निवासी फय्यूम अली, आबिद, मोहम्मद यूसुफ के साथ गजरौला में ट्यूबवेल का सामान उतारकर वापस लौट रहा था। अतरासी ओवरब्रिज पर उनकी ट्रैक्टर-ट्राली को मुजफ्फरनगर नंबर की कार के चालक ने रोडवेज बस को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी थी। हादसे में ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। घायल अरमान की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि फय्यूम अली, आबिद व मोहम्मद यूसुफ गंभीर घायल हो गए थे। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अरमान का शव सुपुर्दे खाक कर दिया था। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने मामले में कोर्ट के आदेश पर मुजफ्फरनगर नंबर की कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।