Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFatal Accident in Hasanpur Two Bikers Injured After Collision with Car

बाइक टकराने के बाद सड़क पर गिरे चालकों को कार ने रौंदा, गंभीर

Amroha News - हसनपुर में एक गंभीर सड़क हादसे में शाहरुख और अली अहमद घायल हो गए। शाहरुख अपनी बाइक पर था, जब तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मारी। इसके बाद आ रही कार ने दोनों को रौंद दिया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 20 Feb 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
बाइक टकराने के बाद सड़क पर गिरे चालकों को कार ने रौंदा, गंभीर

हसनपुर। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव दमगढ़ी निवासी शाहरुख पुत्र जरीफ अहमद गुरुवार को नगर से अपने गांव लौट रहा था। संभल मार्ग पर कालाखेड़ा पुल के पास पीछे से आ रही तेज गति बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शाहरुख समेत दूसरी बाइक पर सवार अली अहमद पुत्र बशीर हुसैन निवासी गांव गोरी धनौरी थाना सिरौली जिला बरेली भी घायल हो गया। हादसे के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इस दौरान संभल की दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइक सवारों को रौंद दिया। बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने नगर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार कब्जे में ली है। वहीं घटना की सूचना पर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने मामले में तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें