Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmers Union Meeting Highlights Issues of Crop Destruction and Erroneous Billing

किसान संघ ने पंचायत के बाद सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

Amroha News - हसनपुर। शुक्रवार को नगर में ब्लाक परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय के सामने भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 28 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
किसान संघ ने पंचायत के बाद सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

शुक्रवार को नगर में ब्लाक परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय के सामने भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि तहसील क्षेत्र के कई गांवों में सिंचाई विभाग द्वारा बिना नोटिस दिए खेतों में खड़ी फसल को नष्ट कर नहर की खुदाई की जा रही है, इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। विद्युत विभाग द्वारा घरेलू मीटर से गलत बिल निकाले जा रहे हैं। बार-बार गुहार लगाने के बाद भी छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गोशाला नहीं भेजा जा रहा है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विभा श्रीवास्तव को सौंपा गया। इस दौरान कृष्ण कुमार शर्मा, ओमवीर सिंह चौहान, यशवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, अशोक कुमार, कमल सिंह, अंकित कुमार, प्रदीप चौहान, रोहतास सिंह, सुरेंद्र दास, उमेश चंद सैनी आदि किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें