किसानों को अनुदान पर मिलेंगे कृषि यंत्र
अमरोहा। कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। जिले को 26 रोटावेटर, 29 मानव चालित चैफ कटर
कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। जिले को 26 रोटावेटर, 29 मानव चालित चैफ कटर, छह पावर आपरेटेड चैफ कटर, तीन लेजर एंड लेवलर, एक कंबाइन हारवेस्टर विद एसएमएस, पांच पावर टीलर, चार स्मॉल गोदाम, एक मिनी राइज मिल, दो हैरो, दो कल्टीवेटर, दो स्ट्रारीपर, 60 हस्त चालित स्प्रेयर, छह ड्रम सीडर, तीन कस्टम हायरिंग सेंटर (एफपीओ के लिए), सात कस्टम हायरिंग सेंटर ग्रामीण उद्यमी का लक्ष्य मिला है। इन पर 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। दो फार्म मशीनरी बैक एफपीओ के लिए 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश के मुताबिक किसान अपने लैपटॉप, डैस्कटॉप या जनसेवा केंद्र से कृषि यंत्रों की बुकिंग कर लाभ ले सकते हैं। बुकिंग नौ अक्तूबर से 23 अक्तूबर तककी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।