Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाFarmers to Receive 50-80 Subsidy on Agricultural Equipment in Upcoming Scheme

किसानों को अनुदान पर मिलेंगे कृषि यंत्र

अमरोहा। कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। जिले को 26 रोटावेटर, 29 मानव चालित चैफ कटर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 18 Oct 2024 06:23 PM
share Share

कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। जिले को 26 रोटावेटर, 29 मानव चालित चैफ कटर, छह पावर आपरेटेड चैफ कटर, तीन लेजर एंड लेवलर, एक कंबाइन हारवेस्टर विद एसएमएस, पांच पावर टीलर, चार स्मॉल गोदाम, एक मिनी राइज मिल, दो हैरो, दो कल्टीवेटर, दो स्ट्रारीपर, 60 हस्त चालित स्प्रेयर, छह ड्रम सीडर, तीन कस्टम हायरिंग सेंटर (एफपीओ के लिए), सात कस्टम हायरिंग सेंटर ग्रामीण उद्यमी का लक्ष्य मिला है। इन पर 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। दो फार्म मशीनरी बैक एफपीओ के लिए 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश के मुताबिक किसान अपने लैपटॉप, डैस्कटॉप या जनसेवा केंद्र से कृषि यंत्रों की बुकिंग कर लाभ ले सकते हैं। बुकिंग नौ अक्तूबर से 23 अक्तूबर तककी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें