Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmers Protest in Hasanpur Demand Higher Sugarcane Prices and Address Issues

भाकियू असली ने नहर की अधूरी पुलिया को लेकर जताया रोष

Amroha News - हसनपुर में भाकियू असली की पंचायत में गन्ना मूल्य वृद्धि न होने पर सरकार की आलोचना की गई। मंडल महासचिव चौधरी परम सिंह ने 450 रुपये मूल्य की मांग की। उन्होंने अधूरी पुलिया और छुट्टा पशुओं की समस्या पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 20 Feb 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
भाकियू असली ने नहर की अधूरी पुलिया को लेकर जताया रोष

हसनपुर। नगर की मंडी समिति में गुरुवार को आयोजित भाकियू असली की पंचायत में मंडल महासचिव चौधरी परम सिंह ने गन्ना मूल्य वृद्धि न होने पर सरकार की आलोचना की। कहा कि सरकार को कम से कम 450 रुपये मूल्य घोषित करना चाहिए था। बेगपुर मुंडा से हसनपुर मार्ग पर नहर विभाग द्वारा राजा नागल में पुलिया अधूरी होने से किसी भी दिन बड़े हादसे की आशंका जताई। कहा कि कई बार अनुरोध के बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नहीं करा रहे हैं। तहसील अध्यक्ष चौधरी समरपाल सिंह ने पूर्ति अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए काटे गए यूनिट राशन कार्ड में जोड़ने की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष उमर अली ने छुट्टा पशुओं के न पकड़े जाने पर रोष जताते कहा कि अधिकारी पशु पकड़ने के नाम पर गुमराह कर रहे हैं जबकि हकीकत में कहीं भी पशु नहीं पकड़े जा रहे हैं। पशु फसलों को तबाह कर रहे हैं। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। इस दौरान थान सिंह, गोवर्धन सिंह, शराफत अली, गंगासरन सिंह, परम सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें