Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmers Protest for Swaminathan Commission Report Implementation and Sugarcane Price in India

स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट जल्द लागू करने की मांग उठाई

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर किसानों की समस्याओं को उठाया। किसान हित में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 17 Jan 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on

भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर किसानों की समस्याओं को उठाया। किसान हित में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट जल्द लागू करने की मांग की। शुक्रवार दोपहर ब्लॉक परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए संगठन जिलाध्यक्ष हाजी हसीन अहमद गफ्फारी ने कहा कि तहसील क्षेत्र में बिजली विभाग का रवैया सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। बिल संशोधन के नाम पर किसानों से अवैध वसूली कर उत्पीड़न किया जा रहा है। चीनी मिल संचालन हुए कई माह बीत चुके हैं लेकिन अभी तक भी गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है। सरकार से तत्काल 500 रुपये प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की। इसके साथ ही बिजली दर नहीं बढ़ाने, सिंचाई विभाग की पुलियों पर स्लैब बनवाने की मांग भी उठाई। प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन एसडीएम विभा श्रीवास्तव एवं सीओ दीप कुमार पंत को प्रेषित किया। इस दौरान राजपाल सिंह चौहान, कैलाश चंद, ब्रह्मपाल सिंह, सलमान, महेंद्र सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें