स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट जल्द लागू करने की मांग उठाई
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर किसानों की समस्याओं को उठाया। किसान हित में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर
भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर किसानों की समस्याओं को उठाया। किसान हित में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट जल्द लागू करने की मांग की। शुक्रवार दोपहर ब्लॉक परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए संगठन जिलाध्यक्ष हाजी हसीन अहमद गफ्फारी ने कहा कि तहसील क्षेत्र में बिजली विभाग का रवैया सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। बिल संशोधन के नाम पर किसानों से अवैध वसूली कर उत्पीड़न किया जा रहा है। चीनी मिल संचालन हुए कई माह बीत चुके हैं लेकिन अभी तक भी गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है। सरकार से तत्काल 500 रुपये प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की। इसके साथ ही बिजली दर नहीं बढ़ाने, सिंचाई विभाग की पुलियों पर स्लैब बनवाने की मांग भी उठाई। प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन एसडीएम विभा श्रीवास्तव एवं सीओ दीप कुमार पंत को प्रेषित किया। इस दौरान राजपाल सिंह चौहान, कैलाश चंद, ब्रह्मपाल सिंह, सलमान, महेंद्र सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।