Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmers Protest at SDM Office Over Unresolved Issues Demands for Cattle Protection and Sugarcane Price Declaration

एसडीएम कार्यालय पर बैठक के बाद तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Amroha News - भाकियू भानु गुट के पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय के सामने बैठक की और किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने छुट्टा पशुओं को गोशालाओं में संरक्षित करने, गन्ना मूल्य 450...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 24 Dec 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on

भाकियू भानु गुट पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के सामने बैठक की। तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। किसानों से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण नहीं होने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि छुट्टा पशुओं को पकड़ने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है बावजूद इसके क्षेत्र में समस्या बरकरार है। घरेलू मीटरों से अधिक बिजली बिल निकाला जा रहा है। पात्र लोगों के राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। पेराई सत्र के दो माह बाद भी गन्ना मूल्य घोषित नहीं होने पर रोष जताया। मांग करते हुए कि जल्द छुट्टा पशुओं को गोशालाओं में संरक्षित किया जाए। खराब बिजली मीटर व गलत बिल ठीक कराने की मांग भी उठाई। गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने, हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत गांवों में लगाई गई पानी की टंकियों को चालू कराने, किसान आयोग का गठन करने की वकालत भी की। चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तब आंदोलन करेंगे। इस दौरान संगठन के तहसील अध्यक्ष लोकेश चौहान, जितेंद्र सिंह, लोकेश कुमार, हाशिम चौधरी, मदनपाल, शराफत अली, कलुआ, हरपाल सिंह, परविंद्र सिंह, पूजा चौधरी, कलुवा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें