भाकियू शंकर ने नौगावां सादात तहसील में दिया धरना
Amroha News - अमरोहा। भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट पदाधिकारियों ने मंगलवार को नौगांवा सादात एसडीएम कार्यालय पर किसान की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। अध्य
भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट पदाधिकारियों ने मंगलवार को नौगांवा सादात एसडीएम कार्यालय पर किसान की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। अध्यक्षता हरज्ञान सिंह व संचालन जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने ट्रेनों में सामान्य कोच बढ़ाने, मुरादाबाद से वाया गजरौला हरिद्वार तक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कराने की मांग की। गन्ना मूल्य भुगतान में देरी करने वाली मिलों का गन्ना क्षेत्रफल काटकर दूसरी मिलों को देने व गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की। किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी उठाते हुए संगठन पदाधिकारियों ने निस्तारण की मांग की। इस दौरान जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह, तहसील अध्यक्ष बबीता रानी, चौधरी रविपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।