नियमित तरीके से गन्ना पर्ची जारी करने की मांग
हसनपुर, संवाददाता। ब्लॉक परिसर में बुधवार को आयोजित भारतीय किसान यूनियन भानू गुट पदाधिकारियों की पंचायत में किसानों ने आरोप लगाया कि सहकारी चीनी मिल क
ब्लॉक परिसर में बुधवार को आयोजित भारतीय किसान यूनियन भानू गुट पदाधिकारियों की पंचायत में किसानों ने आरोप लगाया कि सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा द्वारा अनियमित तरीके से पर्ची भेजी जा रही हैं। इसके चलते चीनी मिल में 72 घंटे में गन्ना लदे वाहनों की तौल हो पा रही है। ज्यादा समय लगने से सर्दी में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि शेड्यूल के हिसाब से पर्ची जारी की जाएं। पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनवाने, छुट्टा पशुओं को गोशाला भिजवाने, खराब बिजली मीटर व गलत बिल ठीक कराने, पिपतौली खुर्द से गंगा जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। पंचायत के बाद एसडीएम सुनीता कुमारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गोविंद सिंह चौहान, जमशेद चौधरी, सतपाल सिंह, लोकेश चौहान, कलुआ, सुमित त्यागी, इरशाद मलिक, युसूफ चौधरी, हरपाल सिंह ,कोमल शर्मा, राजीव चौहान, लवकुश कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।