Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmers Must Register for PM Kisan Samman Nidhi Only 45 Registered in Amroha

फार्मर रजिस्ट्री के बिना नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि

Amroha News - अमरोहा। किसानों को अब बिना फार्मर रजिस्ट्री प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिलेगी। जिले में दो लाख 33 हजार किसान सम्मान निधि के दायरे में आते हैं

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 7 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
फार्मर रजिस्ट्री के बिना नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि

किसानों को अब बिना फार्मर रजिस्ट्री प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिलेगी। जिले में दो लाख 33 हजार किसान सम्मान निधि के दायरे में आते हैं, लेकिन अभी तक 45 प्रतिशत किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। फार्मर रजिस्ट्री कराने के मामले में अमरोहा प्रदेश में नौवें स्थान पर है। योजना के तहत किसानों को दो हजार रुपये की धनराशि प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर सीधे बैंक खाते में दी जाती है। किसानों को अब योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करानी पड़ेगी, बिना इसके सम्मान निधि नहीं मिलेगी। फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए किसान आधार कार्ड, मोबाइल जिस पर ओटीपी आएगा, खतौनी की छाया प्रति लेकर कामन सर्विस सेंटर पर फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी बनवा सकते हैं। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि ग्राम प्रधान अपने-अपने गांव के लाभार्थियों की फार्मर आईडी बनवाएं। प्रतिदिन प्रति कर्मचारी कम से कम 100 आईडी बनवाना सुनिश्चित करें। फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसान का विवरण तैयार कर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा। इसके लिए किसानों की उपलब्ध भूमि का सत्यापन, आधार सीडिंग, किसानों की ई-केवाईसी की जाएगी। इसके लिए किसान वेब पोर्टल व मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। किसान कोई भी समस्या आने पर अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के कर्मचारियों से संपर्क कर निस्तारण करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें