Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmers Demand Underpass as Ganga Expressway Construction Cuts Access to Fields

गंगा एक्सप्रेसवे का अंडरपास बनवाने के लिए एसडीएम से मिले ग्राम प्रधान, बताई समस्या

Amroha News - गांव बिजनौरा के मजरा चक गुलाम अंबिया में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से खेतों का रास्ता बंद हो गया है। ग्रामीण अंडरपास बनवाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। एसडीएम ने समस्या के समाधान का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 2 Jan 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on

तहसील क्षेत्र के गांव बिजनौरा के मजरा चक गुलाम अंबिया के नजदीक गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते खेतों का रास्ता बंद हो गया है। अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण व किसान कभी जिलाधिकारी तो कभी एसडीएम के यहां चक्कर काट रहे हैं। गुरुवार को भी ग्राम प्रधान संघ के बैनर तले किसानों ने एसडीएम से अंडरपास बनवाने की गुहार लगाई। तहसील क्षेत्र के 25 गांव से होकर गंगा एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। निर्माण कार्य करीब 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि बिजनौरा गांव व उसके मजरा चक गुलाम अंबिया का संपर्क एक्सप्रेसवे बनने से कट गया है। एक गांव इधर तो दूसरा एक्सप्रेसवे के उधर आ रहा है। किसानों के खेतों का रास्ता भी बंद हो गया है। इसकी वजह यहां अंडरपास नहीं बनाना बताया जा रहा है। किसानों को खेतों पर जाने के लिए कई किमी लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। पिछले दिनों किसानों ने इस संबंध में जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी। जिलाधिकारी ने मौका मुआयवना भी किया था। इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी है। गुरुवार को ग्राम प्रधान संघ के बैनर तले ग्राम प्रधानों व किसानों ने एसडीएम सुनीता सिंह से मुलाकात की। कहा कि अगर अंडरपास नहीं बना तो किसानों के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण बेहद निराशाजनक होगा। क्योंकि, उनके खेतों तक जाने का रास्ता बंद हो जाएगा। एसडीएम ने भरोसा दिया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से वार्ता चल रही है। जल्द समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष यशपाल सिंह, बिजनौरा के ग्राम प्रधान हेमराज गुर्जर, श्रीओम सिंह, देशराज पाल, तारा चंद, सतीश राणा, रोहित चौधरी, महेंद्र सिंह, हरिराज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें