गन्ना मूल्य घोषित न करने पर जताया रोष
Amroha News - हसनपुर। क्षेत्र के गांव नगलिया मुंशी में शनिवार को हुई भाकियू बीआरएसएस की पंचायत में गन्ना मूल्य 450 रुपया प्रति कुंतल करने की मांग की। ब्लाक अध्यक्ष
क्षेत्र के गांव नगलिया मुंशी में शनिवार को हुई भाकियू बीआरएसएस की पंचायत में गन्ना मूल्य 450 रुपया प्रति कुंतल करने की मांग की। ब्लाक अध्यक्ष शौ सिंह ने कहा कि गन्ना सत्र शुरू हुए लगभग 40 दिन बीत चुके हैं और अभी तक सरकार ने गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है, जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब-हरियाणा में गन्ना मूल्य 401-400 रुपया कुंतल है। यूपी सरकार से मांग की कि लागत के मद्देनजर रेट 450 रुपया किया जाए। पंचायत की अध्यक्षता दिलीप सिंह व संचालन राष्ट्रीय सलाहकार उदयवीर सिंह ने किया। संगठन के विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। इस मौके पर सुनील कुमार, अमीचंद सिंह, साहिब सिंह, हरकेश सिंह, प्रीतम सिंह, महेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, राजवीर सिंह, जसवंत सिंह, चमन सिंह, रुपचंद सिंह, वीर सिंह, टीकम सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।