लागत के अनुसार गन्ना मूल्य घोषित करे सरकार : टिकैत
मंडी धनौरा (अमरोहा), संवाददाता। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गन्ने की फसल पर आ रही लागत के अनुसार ही गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मां
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गन्ने की फसल पर आ रही लागत के अनुसार ही गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग की। कहा कि खाद से लेकर कीटनाशक तक के बढ़े दाम का बोझ किसान उठा रहे हैं लेकिन सरकार दाम बढ़ाने में कंजूसी करने पर आमादा है। बुधवार को बिजनौर में आयोजित संगठन की महापंचायत में शामिल होने जा रहे राकेश टिकैत क्षेत्र के गांव देहरा चक पहुंचे। यहां संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सुभाष चीमा के निवास पर प्रेस वार्ता की। कहा कि प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ते रसायनिक खाद व कीटनाशक के बढ़ते जा रहे हैं। कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार को आगामी सीजन के लिए गन्ना मूल्य भी कम से कम 400 रुपये प्रति कुंतल से अधिक घोषित करना चाहिए। एमएसपी गारंटी कानून को बड़ा सवाल बताते हुए केंद्र सरकार से इस पर काम करने की मांग की। पशुओं के घटते दामों पर चिंता जताते हुए कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाना चाहिए। छह अक्तूबर को लखनऊ में होने वाली संगठन की महापंचायत में किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श करने की बात कही। संगठन पदाधिकारियों को अफसरों संग समन्वय बैठाकर किसानों की समस्याओं को हल कराने पर जोर दिया। अफसरों को भी किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराने का सुझाव दिया। चकबंदी विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाने व चकबंदी प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने की बात कही। प्रदेशभर में तेंदुए की बढ़ती दहशत भी चिंता जताई। इस दौरान संगठन के प्रदेश महासचिव दानवीर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।