भाकियू लोकशक्ति ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
Amroha News - हसनपुर। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को जिलाध्यक्ष हाजी हसीन अहमद गफ्फारी ने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय व
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को जिलाध्यक्ष हाजी हसीन अहमद गफ्फारी ने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में शासन द्वारा जेवर एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा अभी तक नहीं मिलने पर रोष जताया। मांग कर कहा कि किसानों को मुआवजा 10 प्रतिशत बढ़ाकर दिया जाए। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने भरोसा दिया कि वह ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर ब्रह्मपाल सिंह, राजपाल सिंह चौहान, अहसान अली, जहीर आलम, उस्मान चौधरी, अनिल पायला आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।