Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmers Demand 500 Sugarcane Price at Panchayat Meeting

किसानों की सुरक्षा को हो एग्रीकल्चर टास्क फोर्स का गठन

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारियों की पंचायत सोमवार को स्थानीय रहरा ब्लाक परिसर में हुई। पंचायत के बाद एसडीएम को संबोधित ज्ञापन ब्लाक प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 11 Nov 2024 06:00 PM
share Share
Follow Us on

भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारियों की पंचायत सोमवार को स्थानीय रहरा ब्लाक परिसर में हुई। पंचायत के बाद एसडीएम को संबोधित ज्ञापन ब्लाक प्रशासन को सौंपा गया। पंचायत को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाना चाहिए। मूल्य घोषित करने में देरी नहीं की जानी चाहिए। जिले के सभी गन्ना क्रय केंद्र, धर्म कांटे व मिल गेट के कांटों पर घटतौली रोकने के लिए टीम का गठन किया जाए। गन्ना क्रय केंद्रों पर समय-समय पर छापामारी की जाए। सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजा जाए। छुट्टा पशुओं व जंगली जानवरों से किसानों की सुरक्षा के लिए एग्रीकल्चर टास्क फोर्स का गठन किया जाए। जानकारी दी कि संगठन का शिविर तिगरी गंगा धाम पर भी लगेगा, जहां किसानों की समस्याओं को उठाया जाएगा। इस दौरान राजेश कुमार नागर, ओम प्रकाश शर्मा, योगेश कुमार, विजेंद्र सिंह, हुक्म सिंह, जयपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, खूबचंद, राजवीर सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें