फसल जोतकर आम के पेड़ों को बबार्द करने में चार फंसे, मुकदमा
Amroha News - रजबपुर। जमीन पर कब्जा करने के इरादे से खेत में ट्रैक्टर चलाकर फसल को बर्बाद कर दिया गया। आम के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामले में चार आर

जमीन पर कब्जा करने के इरादे से खेत में ट्रैक्टर चलाकर फसल को बर्बाद कर दिया गया। आम के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव बागड़पुर माफी में किसान डोरी सिंह का परिवार रहता है। हसनपुर तहसील में शामिल गांव तेलीपुरा माफी में उनकी कुछ कृषि भूमि है। जिसमें भूरे सिंह, गंगाराम और हेतराम सिंह सहखातेदार हैं। इसी जमीन के खातों में शामिल कमला देवी ने अपने हिस्से की कुछ जमीन सविंद्र, रविंद्र, चमन और विनोद को बेच दी थी। आरोप है इसके बाद से चारों लोग जबरन डोरी सिंह की जमीन पर कब्जा करने की फिराक में है।
बीती सात मई की सुबह में डोरी सिंह और उनके सहखातेदारों की गन्ने की फसल और आम के पेड़ों को ट्रैक्टर से जोत कर बर्बाद कर दिया। मौके पर पहुंचे पीड़ित डोरी सिंह ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। एसओ कोमल तोमर ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।