Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmer Registration in District Reaches 29 Government Implements Digital Infrastructure

अमरोहा में 29 प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री, प्रदेश में सातवां स्थान

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। जिले में 195000 किसानों के सापेक्ष 29 प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करते हुए जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर पहुंच गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 10 Jan 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on

जिले में 195000 किसानों के सापेक्ष 29 प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करते हुए जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों की सम्मान निधि की 19वीं किस्त रुक सकती है। किसान खुद अपने मोबाइल या फिर जन सेवा केंद्र के जरिए भी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने सभी किसानों के विवरण को डिजिटल इंफ्रास्ट्रचर में संकलित करने के लिए गोल्डन कार्ड या फार्मर रजिस्ट्री कराने का निर्णय लिया है। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए भारत सरकार स्तर पर विकसित मोबाइल एप का प्रयोग किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी किसानों के सभी गाटों को शामिल कर किसानों के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। इसके बाद किसान से आनलाइन सहमति लेते हुए ईकेवाईसी की जाएगी। माह दिसंबर 2024 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए भी गोल्डन कार्ड या फार्मर रजिस्ट्री का होना अनिवार्य किया गया है। प्रत्येक किसान का नाम, पिता नाम, स्वामित्व वाले समस्त गाटा संख्या, सह खातेदार होने की स्थिति में गाटे में अंश, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या का विवरण गोल्डन कार्ड में दर्ज होगा। डिजिटल क्राप सर्वे के जरिए प्रत्येक किसान के प्रत्येक गाटे में दो सत्र में बोई गई फसल का विवरण भी उपलब्ध होगा। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश के मुताबिक फार्मर रजिस्ट्री के मामले में जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें