बैंक में किसान के थैले से उड़ाए 20 हजार, कैमरे में कैद हुआ चोर
अमरोहा, संवाददाता। नौगावां सादात की एसबीआई शाखा में काउंटर पर ईकेवाईसी करा रहे किसान के थैले से 20 हजार रुपये गायब हो गए। बाद में पैसे जमा कराने के ल
नौगावां सादात की एसबीआई शाखा में काउंटर पर ईकेवाईसी करा रहे किसान के थैले से 20 हजार रुपये गायब हो गए। बाद में पैसे जमा कराने के लिए विंडो पर पहुंचे किसान ने थैले में हाथ डाला तो पैसे गायब देख होश उड़ गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने जांच-पड़ताल की। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। फुटेज के सहारे पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव जाझरु में किसान शाहनवाज का परिवार रहता है। नौगावां सादात के मोहल्ला बुध बाजार स्थित एसबीआई शाखा में उनका बचत खाता है। बीती सात नवंबर की दोपहर करीब एक बजे वह अपने खाते में रुपये जमा कराने के लिए बैंक गए थे। इसके पहले वह अपने खाते की ईकेवाईसी कराने लगे। इसी दौरान उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति आकर खड़ा हो गया। आरोप है कि उसने उनके थैले से 20 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद पैसे जमा कराने को शाहनवाज जब विंडो पर पहुंचे तो थैले से पैसे गायब देख होश उड़ गए। उन्होंने जानकारी बैंक स्टाफ को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बैंक के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक युवक थैले से रुपये चोरी करता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर चालान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।