Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाFarmer Dies and Cousin Injured by Electric Shock While Irrigating Fields in Adampur

फसल सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आकर किसान की मौत, चचेरा भाई झुलसा

ढवारसी, संवाददाता। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर तुगन निवासी किसान की फसल सिंचाई करते समय करंट की चपेट में आकर मौत हो गई जबकि चचेरा भाई गंभीर र

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 29 Aug 2024 12:16 AM
share Share

आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर तुगन निवासी किसान की फसल सिंचाई करते समय करंट की चपेट में आकर मौत हो गई जबकि चचेरा भाई गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गंभीर रूप से झुलसे चचेरे भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी 30 वर्षीय मुनेश पुत्र धर्मवीर बुधवार दोपहर नजदीकी खेत स्वामी श्योराज पुत्र गोपाल के निजी नलकूप से अपनी धान फसल की सिंचाई कर रहा था। उसकी सिंचाई हो गई तो उसने अपने चचेरे भाई मनवीर पुत्र सोमपाल को अपनी धान फसल की सिंचाई करने के लिए फोन कर दिया। मनवीर भी खेत पर पहुंच गया। इस दौरान मुनेश खेत में भरे पानी में हाथ धोने लगा। अचानक वह करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने दौड़े चचेरे भाई मनवीर को भी तेज करंट लगा। इस दौरान अचानक ट्रांसफार्मर में बर्स्ट हो गया। आसपास के खेतों के किसान मौके की ओर दौड़े। मौके का मंजर देखते ही माजरा उनकी समझ में आ गया। बिजलीघर पर सूचना देकर लाइन कट कराई गई। गांव व परिवार के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। मुनेश व मनवीर को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां, चिकित्सक ने मुनेश को देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद मनवीर को जिला अस्पताल रेफर किया। थानाध्यक्ष शोकेंद्र बालियान ने बताया कि करंट से किसान की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यूकेलिप्टस से टच हो रही उच्च शक्ति लाइन से उतरा करंट

ढवारसी। बताया जा रहा है कि यूकेलिप्टस से टच हो रही उच्च शक्ति लाइन से करंट पानी में उतरने से हादसा हुआ। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक मुनेश खेती-किसानी कर परिवार की गुजर-बसर कर रहा था। उसके परिवार में पत्नी आशा देवी, दो बेटे व एक बेटी है। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है।

मौत की खबर पर भाग निकले बिजलीकर्मी

ढवारसी। करंट से किसान की मौत की खबर लगते ही ढवारसी बिजलीघर के कर्मचारी भाग खड़े हुए। जिस नलकूप पर हादसा हुआ, उसे बिजलीघर के चंदनकोटा फीडर से आपूर्ति दी जा रही थी। कर्मचारियों को डर था कि कहीं किसान की मौत के बाद परिजन बिजलीघर पर हंगामा न कर दें। देर शाम तक फीडर की आपूर्ति ठप थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें