खेत पर जा रहा किसान सांड के हमले में घायल, हालत नाजुक
रहरा, संवाददाता। खेत पर जा रहे किसान पर सांड़ ने हमला बोल दिया। किसान गंभीर घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास खेतों पर काम कर रहे किसा
खेत पर जा रहे किसान पर सांड़ ने हमला बोल दिया। किसान गंभीर घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने सांड को लाठी डंडों से भगाया। किसानों ने सांड को पकड़वाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मरौरा निवासी गोपाल सिंह पुत्र रमेश शनिवार सुबह अपने खेत पर जा रहा था। जैसे ही वह रास्ते में पहुंचा कि अचानक जंगल से सांड दौड़ता हुआ आया और गोपाल पर हमला कर दिया। गोपाल को सींगों पर उठाकर जमीन पर बार-बार पटका। गोपाल गंभीर घायल हो गया। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान लाठी-डंडे लेकर मौके की ओर दौड़े और सांड को किसी तरह भगाया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद हालत में सुधार बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में घूम रहे कई सांड पूरी तरह हिंसक हो चुके हैं। किसानों का खेतों पर आना-जाना तक दुश्वार बना है। बार-बार गुहार लगाने के बाद भी जिम्मेदार अफसर सांड नहीं पकड़वा रहे हैं। आरोप लगाया कि इक्का-दुक्का सांड पकड़कर कागजी खानापूर्ति की जा रही है। वहीं एसडीएम सुनीता कुमारी ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। बताया कि छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए गठित टीम नियमित रूप से सांड पकड़कर गोशाला या नंदी विहार भेज रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।