Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFamily Held Hostage During Wedding Revenge Attack in Rajabpur

धोखे से शादी में बुलाने के बाद परिवार को बंधक बनाकर पीटा, एफआईआर

Amroha News - अमरोहा। पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए धोखे से शादी में बुला लिया। वहां पर परिवार को बंधक बनाकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधनमुक्त कराया। म

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
धोखे से शादी में बुलाने के बाद परिवार को बंधक बनाकर पीटा, एफआईआर

पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए धोखे से शादी में बुला लिया। वहां पर परिवार को बंधक बनाकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधनमुक्त कराया। मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी स्थित एक बैंक्वट हाल की है। शहर की आवास विकास कालोनी द्वितीय निवासी अभिषेक कुमार का आरोप कि 25 दिन पहले उनके छोटे भाई का मुरादाबाद की मानसरोवर कालोनी निवासी आदित्य से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उस समय लोगों ने दोनों को समझाकर मामला निपटा दिया था। लेकिन, बाद में आदित्य ने रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव आरिफपुर निवासी अपने रिश्तेदार प्रदीप के परिवार में आयोजित एक शादी का निमंत्रण देकर बात खत्म होने की बात कही। 20 फरवरी को अभिषेक कुमार अपने परिवार के लोगों के साथ शादी में गए थे। आरोप है कि वहां आदित्य ने अपने ससुर धर्मपाल सिंह, प्रदीप, दीपक, मुकुल पंचाल ने साथियों के साथ मिलकर अभिषेक व उनके परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। परिवार को बंधक बना लिया, बमुश्किल अभिषेक ने अपने पिता धर्मवीर सिंह को कॉल कर घटना की जानकारी दी। धर्मवीर सिंह की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार को बैंक्वेट हॉल से बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने मामले में अभिषेक कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें